Achievement‘s

Achievement

एसवी सेंट्रल के दो छात्रों का नेशनल एथलेटिक्स में चयन चाराडीह स्थित एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल से दो छात्रों क्रमशः अमित सिंह व साहेब सिंह का चयन नेशनल एथलेटिक्स के लिए किया गयाण् ये खिलाड़ी एक तीन दिसंबर के बीच आंध्रप्रदेश के तिरुपति शहर में होने वाले अंतर जिला राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कोडरमा जिला को प्रतिनिधित्व करेंगेण् ज्ञात हो कि पिछले पांच अक्तूबर को चंदवारा में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स में खेलते हुए दोनों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया थाए जिसके आधार पर इन दोनों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआण् इस चयन पर विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए बताये कि विद्यालय से प्रत्येक माह किसी न किसी बच्चे का चयन राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेल कूद होता ही रहता है और में विद्यालय के बच्चे हमेशा अपने प्रतिभा व खेल के दम पर अपना विद्यालय व परिवार तथा जिले का नाम रोशन करते रहते हैण् निदेशक अनिल कुमार ने सफलता का श्रेय पीटीआइ शिक्षक आकाश सेठ व राहत अली को देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दियाण् इस सफलता पर एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष अशोक वर्णवालए जिला उपाध्यक्ष डॉ एबी प्रसादए राजेंद्र कुमारए जिला सचिव अनंत मिश्राए सह सचिव संजय कुमारए विद्यालय निदेशिका खुशबू गुप्ताए उप प्राचार्य राधेश्याम पंडितए शिक्षक उत्तम कुमारए चंदन कुमारए हर्ष गुप्ताए रमेश यादवए शिक्षिका रानी शर्माए अनामिका कुमारीए रूपा सिंहए स्वीटी कुमारी ने खिलाड़ियों को बधाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है
Image

Achievement

सावन ने जूडो चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल कोडरमाण् रांची जूडो एसोसिएशन द्वारा रांची स्थित खेलगांव के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय नौवीं झारखंड सब जूनियर स्टेट जूडो चैंपियनशिप में चाराडीह स्थित एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल के नौवीं के छात्र सावन कुमार ने कोडरमा जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल हासिल कियाण् पदक जीत कर सावन ने जहां एक ओर जिला को ओवरऑल विजेता बनाने में सहयोग कियाए वहीं दूसरी ओर परिवारए विद्यालय व जिले का नाम रोशन कियाण् विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चों ने उसका स्वागत कियाण् निदेशक अनिल कुमार ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहींए बल्कि उसे उचित समय पर समुचित व्यवस्था व सकारात्मक माहौल देने की जरूरत हैण् उन्होंने सावन कुमार के साथ.साथ सभी विद्यालय व जिले के सभी विजेता व प्रतिभावान बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी
Image
logo