Moto
उद्देश्य
स्थानीय निवासियों को शिक्षा के प्रति जागरुक करना तथा छात्रध्छात्राओं का सर्वागिण विकास के साथ उन्हें मेघावी और प्रतिभावान बनाना। शिशुओं के सर्वागिण विकास हेतु पंचमुखी ;शारीरिकए प्राणिक मानसिकए बौद्धिकए नैतिक एवं आध्यात्मिकद्ध शिक्षा की व्यवस्था करना। भारतीय जीवन रचना में योग शिक्षा का अति महत्वपूर्ण स्थान हैए जिसमें आसनए ध्यानए साधनाए प्राणायाम एवं संयम का प्रशिक्षण देना।दुनियाँ बदलती दुनिया के इस दौर में विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षा को अनिवार्य करना ।
इस प्रकार की जीवन प्रणाली का विकास करना जिसके द्वारा ऐसी.पीढी का निर्माण हो सके जो राष्ट्रभक्ति से ओत.प्रोत होए जो जीवन की वर्तमान चुनौतियों का सामना सफलता पूर्वक कर सके और उसका जीवन ग्रामए वनोंए गिरिकन्दराओं उवं झुग्गी झोपड़ियों मे निवास करने वाले दीन.दुःखीए अभावग्रस्त अपने बन्धुओं को सामाजिक कुरीतियोंए शोषण एवं अन्याय से मुक्त कराकर राष्ट्र जीवन को समस्स एवं सुसंस्कृत बनाने के लिए समर्पित हो ।